क्या जिन्दगी है..........
डाक्टरचाहते हैं कि लोग बीमार पड़े व मेरा धन्धा बढे।।
पुलिस वाला चाहता है कि लोग गुनाहकरें व मेरी ऊपरी इन्कम बढें।।
वकीलचाहता है कि लोग आपसी मतभेद बढाएं और कचहरी आएं न्याय मांगने जिससे मेरी वकालत से आमदनी बढे।।
अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाला इन्सान के मरने की दुआएं करता है जिससे उसका व्यापार बढे।।।
सिर्फ बेचारा INSURANCE एजेंट आपके 100 वर्षों तक जिन्दा रहने व आपकी सफलता की दुआकरता है।।।।
1⃣वही चाहता है कि आप धनवानबनो।।।।
2⃣वही चाहता है कि आपका परिवार किसी का मोहताज न हो।।।
3⃣वही चाहता है कि आपका बुढापा मजेमें कटे।।।
फिर भी उसके फोन को नहीं उठाते ओर पास वाले को कहेंगे INSURANCE एजेंट है गले पड़ेगा. मगर उस बेचारे को मालूम नहीं कि जिस दिन उस के साथ कोई अनर्थ हो गया तो पास वाला भी भागजायेगा ।
अच्छे दिन लाने है तो शुभ समय देखकर अपने INSURANCE ADVISOR को बुलाकर अपने जरूरत के हिसाब से अच्छी पालिसी लें। व अच्छे दिन लाने की शुभारम्भ अपने घर से करें.....
INSURANCE. है तो भरोसा है... Thank you for reading .
No comments:
Post a Comment