|_मिंया_| ● |_बीवी_|
- एक औरत से खा़ने में नमक़ तेज़ हो गया, शौहर खाने के लिऐ बैठा ! तो तेज़ नमक़ देखकर उसे गुस्सा आ गया !!
गरिब आदमी था 6 महिने बाद मुर्गे का गोश़्त लाया था, 6 महिने से दाल सब्जी खा-कर उसकी ज़बान गौश़्त खाने के लिये बेच़ेन थी...!!!..
मग़र बीवी ने नमक़ तेंज़ कर के सारा सालन ख़राब कर दिया था, उसने बीवी को कुछ नहीं कहा ! चुप चाप खा लिया ? और कहा : ऐ मेरे अल्लाह !! अगर मेरी बेटी से नमक़ तेज़ हो जाता तो मैं ये पसंद करता की मेरे दामाद उसे माफ़ कर दे ! मेरे जिगर के टूकडे को कुछ ना कहे ! मेरी बीवी भी तो कीसी के जिगर का टूकडा हैं ..! कीसी मॉ-बाप की बेटी हैं ! और सब से बढ़कर वो तेरी बंदी है..मेरे अल्लाह..!!
ऐ अल्लाह ! मैं उसे तेरी रज़ा के लिये माफ़ करता हुं..!!!
कुछ अरसे बाद जब उसका इंन्तकाल हो गया तो ऐक अल्लाह वाले ने उसे ख़्वाब में देख़ा और पूछा भाइ तेरे साथ क्या मामला हुआ....??
उसने जवाब दीया के मुझे अल्लाह के सामने पेंश किया गया और अल्लाह पाक ने मुझे मेरे गुनाह़ गिनवाये की तुने फ़ला गुन्हा किया मै समझ़ गया की मैं अब उन गुन्हाेकी वज़ह से ज़हन्ऩम में जाउ़गा...!!
लेकिन !!... अल्लाह ऩे फ़रमाया की -"मैंने तुम्हें उस वज़ह से माफ़ किया की तुमने अपनी बीवी को उस दीन मेरी बंदी समझ़कर माफ़ किया था"...!!
जिस दीन उस से खा़ने में नमक़ तेंज हो गया था !! तुने उसे गाली नहीं दी उसे मारा नही था तुमने उसकी ख़ता मेरी रज़ा के लिये माफ़ की थी !! तो आज मैं तुमको माफ़ करता हूं....!!!...
अल्लाह तआला हम सबको सच्ची मुहब्बत और माफ़ करने वाला बनाये....
No comments:
Post a Comment