Saturday, 12 March 2016

Dedicated to all POLICE bhai..

बाप:- पंडित जी मेरा बेटा बड़ा होकर
क्या बनेगा?
पंडित:- मैं तुम्हारे लाडले के कमरे में दारु
की बोतल, प्ले बॉय मैगजीन, दस रुपये
का एक
नोट,
और साथ में रामायण रख देता हूँ.
अगर वो रामायण लेता है, तब तो पंडित
बनेगा,
अगर वो दस रुपये लेता है
तो व्यापारी बनेगा,
अगर वो दारू की बोतल लेता है तब
तो खराब
इंसान बनेगा.
और अगर वो मैगजिन लेता है तो लफँगा
बनेगा.
जब रूम में बाप
का लाडला पहुचाँ तो रामायण
बाएं हाथ में ली,,,
दस का नोट जेब में डाल दिया,,,
दारू की बोतल खोल कर पैग लगाते हुए
मैगज़ीन
पढ़ना शुरू कर दिया.......
यह देख कर पंडित जी जोर-जोर से
चिल्लाने
लगे
साला ये तो POLICE बनेंगा।,,ll

���������������� Dedicated to all POLICE bhai..����

No comments:

Post a Comment