Friday, 11 March 2016

एक आदमी ने एक आलिम से पूछा,मेरे बच्चे रात मे

एक आदमी ने एक आलिम से पूछा,मेरे बच्चे रात में गहरी नींद में सोये होते है,तो में उसे नमाज़े सुबह केलिए नहीं जगा पाता हूं, तो मुझे क्या करना चाहिए...?आलिम ने कहा ।अगर रात को खुदा ना खास्ता तेरे घर मेंआग लगे तो तू क्या करेगा...?तो उस आदमी ने कहा तब तो में उसे कैसे भी करके जगाऊंगा...तो आलिम ने कहा,लेकिन तू तो अभी केह रहा था के वो गहरी नींद में सोये होते है?!तो फिर तू उसे कैसे जगायेगा..?!उसकीनींद खराब नहीं होगी..??तब उस आदमी ने कहा कैसी बाते करते हो जनाब में उस वक़्त उसकी नींद की परवाह थोड़ी करूँगा..?!मुझे तो किसी भी कीमत पर मेरे बच्चों को उस आग से निकालना है,,,तो आलिम ने फ़ौरन मुस्कुराते हुवे कहा की अगर तू उसे किसी भी हाल में दुनियावी आग से बचना चाहेगा ,तो उसे जहन्नुम की आग से क्यों बचाना नहीं चाहता ???!!!हर किसी के लिए ये बेहतरीन मेसेज।अगर समझ जावो तो दुसरो तक भी पहोचावो

No comments:

Post a Comment