क्या आप जानते हैं?
खड़े खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता
* तेज पंखे के नीचे सोने से मोटापा बढ़ता है।
* 70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है।
* कुकर में दाल गलती है, पकती नहीँ। इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है।
*नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है।
* लकवा होते ही मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है।
अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे.
इमामे हुसैन के फ़रज़न्द इमाम ज़ैनुल
आबिदीन लोगों में खाना तक़सीम कर
रहे,
एक शख्स ने कहा "आप ने मुझे पहचाना
नहीं "
आप ने फ़रमाया "मैं तुझे कैसे भूल सकता हूँ
जब हम करबला में कैदी थे, तूने हमें
पत्थर मारा था"
उस शख्स की आँखों में आंस ू आ गए उसने
भर्राई हुई आवाज़ में कहा "आप फिर
भी मुझे खाना दे रहे है"
आप ने फ़रमाया "उस वक़्त हम तेरे दर पे
आये थे और वो तेरा सुलूक था अब तू
हमारे दर पे आया है और ये आले मुहम्मद
का सुलूक है"
"ऐसे होते है मुहम्मद के घराने
वाले"..!!!!!!
No comments:
Post a Comment