✒ लाल रंग के दस्तार - ख्वान के फज़ाइल
जब आप खाना खाने के लिए बेठे तो जिस कपड़े पर बरतन रखे जाते है उसे दस्तार - ख्वान कहते है
और अगर उसका रंग लाल फज़ाइल है
लाल दस्तार ख्वान पर खाना प्यारे नबी( صلى الله تعالیٰ علیہ و آلہ و سلم)
की सुन्नत है
लाल दस्तार ख्वान पर महेमान को खिलना सुन्नत है
लाल दस्तार ख्वान पर खाना हज़रत इब्राहिम عليه السلام
और हज़रत इसा عليه السلام की सुन्नत है
हज़रत इसा अलैहिस्सलाम पर जो दस्तार ख्वान आसमान से नाज़िल हुआ था उसका रंग लाल था हज़रत मूसा عليه السلام
हमेशा लाल दस्तार ख्वान पर खाना खाते थे
हज़रत ख़्वाजा उस्मान हरुनि के लिए सुफेद दस्तार ख्वान बिछाया गया तो आपने फ़रमाया की लाल दस्तार ख्वान लाओ सुन्नत है
हमेशा लाल दस्तार ख्वान पर खाना खाने वाले को क़यामत के दिन हज़रत जिब्राइल عليه السلام
जन्नती लिबास पहना कर जन्नत में ले जायेगे
जो लाल दस्तार ख्वान पर खाना खायेगा उसे एक उमराह और 1000 को खाना खिलने का सवाब मिलेगा
जो लाल दस्तर ख्वान पर खाना खाते है उसको हर लुकमे के बदले 100 नेकिया मिलती है
_सुब्हान अल्लाह
किसी को लाल दस्तार ख्वान पर खाना खिलना बड़ा सवाब है जब खाने वाला फरीक हो जाये तो खिलाने वाले के सरे गुनाह बख्श दिए जायेगे सुब्हान अल्लाह
जो शख्स महेमान को लाल दस्तर ख्वान खाना खिलाये तो उसको हर दाने के बदले जो मेहमान ने उठाया है 1000 नेकिया मिलगी_سبحان الله
✒
ये तमाम फज़ाइल हाशिया फलाह दिन ओ दुनिया में दिया हुवे हज़रत ख़्वाजा उस्मान हरुनि से लिए के मलफ़ुज़त से लिया गया है फैजाने सुन्नत
-------------------------------------------------
.इन बातों को सवाब की निय्यतो के साथ सब को शेयर कर के बे शुमार नेकिया हासिल करें
सुब्हान अल्लाह..
No comments:
Post a Comment