Saturday, 5 March 2016

आतंकवादी" 26/11 को मुम्बई में मात्र 400 करोड़ का नुकसान कर पाये !

"आतंकवादी" 26/11 को मुम्बई में मात्र 400 करोड़ का नुकसान कर पाये !

यहां मैं "मात्र" शब्द का प्रयोग इसलिए कर रहा हूं क्योंकि,,,,,

हमारे अपने "देशभक्तों" ने हरियाणा में 35,000 करोड़ का नुकसान ;कर दिखाया !

और गुजरात में भी 4500 करोड का नुकशान कीया था.

शाबास भारतीयों, बहोत सही जा रहे हो..
हमें पाकिस्तान या चीन की क्या जरुरत !

हम ही काफी हैं खुद को बरबाद करने के लिए !

वाह रे मेरे देश के लोगो

No comments:

Post a Comment